Posts

मेरा जुनून ग़म-ओ-रंज-ओ-आह से आगे

मेरा जुनून ग़म-ओ-रंज-ओ-आह से आगे तेरा जमाल हुदूद-ए-निगाह से आगे कहाँ कहाँ न मेरी बेख़ुदी तलाश आई कोई मिला न तेरी जल्वागाह से आगे सितम हर एक तेरा हमने सर आँखों पे रखा वफ़ा निबाही है हम ने निबाह से आगे तेरे करम की हदें हद्द-ए-तसव्वर से वसीअ मेरी ख़ताएँ कि हद्द-ए-गुनाह से आगे जो इश्क़ ढूँढने निकला तुझे तसव्वर में ख़याल पहुँचा मेरा तेरी राह से आगे ये किस मक़ाम पे लाई है आशिक़ी मुझ को मेरा वजूद है अब मेहर-ओ-माह से आगे जहाँ न दर्द , न मातम , न गुमरही , न सुकूँ मेरी तलाश की हद है निगाह से आगे अब अर्श तक न पहुँच जाए इसकी आँच कहीं ख़लिश ये दिल की जो पहुँची है आह से आगे न रोक पाएगी अब मुझ को तो सदा भी तेरी निकल गई हूँ मैं हर रस्म-ओ-राह से आगे उतर गई थी जो “ मुमताज़ ” दिल के पार निगाह कि ज़ख़्म-ए-दिल की तपक है कराह से आगे 

अब राह क्या है देखनी लैल-ओ-निहार की

अब राह क्या है देखनी लैल-ओ-निहार की अबके तो जंग करनी है बस आरपार की शो ’ ले तो बुझ गए हैं मगर आँच है अभी दिल में जलन है बाक़ी अभी उस शरार की चारा न गर हो कोई तो इसको मिटा ही दे कोई दवा तो कर दे दिल-ए-बेक़रार की सीने में ज़ख़्म खिलने लगे हैं कहीं कहीं आहट सुनाई देती है फ़स्ल-ए-बहार की कब का वो कारवाँ तो रवाँ हो चुका मगर आँखों पे धूल छाई है अब तक ग़ुबार की नश्शे की बेख़ुदी में ख़ुदी को मिटा दिया क़ीमत भी हम ने ख़ूब चुकाई ख़ुमार की आ ही गया है वक़्त भी शायद हयात का देखी है हम ने ख़्वाब में तस्वीर दार की “ मुमताज़ ” टुकड़े दिल के संभालो , बिखर न जाए दिल में जो बस गई है वो तस्वीर यार की लैल-ओ-निहार – रात और दिन , शरार – अंगारा , चारा – इलाज , बेख़ुदी – बेहोशी , ख़ुमार – नशा , हयात – ज़िन्दगी , दार – मृत्युदंड देने की जगह 

फ़ैसला लो, सुना दिया मैं ने

फ़ैसला लो , सुना दिया मैं ने नक़्श दिल से मिटा दिया मैं ने तुम को दरकार इक खिलौना था शीशा-ए-दिल थमा दिया मैं ने अपने हाथों की सब लकीरों को रफ़्ता रफ़्ता मिटा दिया मैं ने अपने पैकर से रंग चुन चुन कर सारा गुलशन सजा दिया मैं ने ज़िन्दगी , इतनी मेहरबाँ क्यूँ है तेरा हरजाना क्या दिया मैं ने वक़्त की नज़्र हो गईं यादें एक ख़त था , जला दिया मैं ने देखा “ मुमताज़ ” मैं ने मिट कर भी और फिर सब भुला दिया मैं ने नक़्श – निशान , रफ़्ता रफ़्ता – धीरे धीरे , पैकर – जिस्म , नज़्र – हवाले 

दिल के ज़ख़्मों के भी ग़ालीचे बिछाए जाएँ

दिल के ज़ख़्मों के भी ग़ालीचे बिछाए जाएँ ख़ैर मक़दम के नए तौर बनाए जाएँ अपनी ख़ुद्दारी को मंज़ूर नहीं है वरना हम जो चाहें तो सितारों पे बुलाए जाएँ अब अगर तर्क-ए-तअल्लुक़ हो तो फिर ऐसा हो दोस्ती के भी न आदाब निभाए जाएँ तल्ख़ सच्चाई से एहसास का दम घुटता है आओ ख़्वाबों से दर-ओ-बाम सजाए जाएँ हम मयस्सर हैं तुम्हें , मानो हमारा एहसाँ वरना हम दुनिया-ए-फ़ानी में न पाए जाएँ आप अब ऐसे भी ज़ख़्मों का मदावा ढूँढें मल के ज़ख़्मों पे नमक दर्द मिटाए जाएँ है सितम फ़र्ज़ जो तुम पर तो फिर इस तरह करो ख़ाक हो जाएँ हम ऐसे तो सताए जाएँ हम भी “ मुमताज़ ” कुछ ऐसे तो गए गुज़रे नहीं कि तेरे दर पे यूँ ही उम्र बिताए जाएँ ख़ैरमक़दम – स्वागत , तर्क-ए-तअल्लुक़ – रिश्ता तोड़ देना , आदाब – औपचारिकता , दर-ओ-बाम – दरवाज़े और छत , मयस्सर – हासिल , फ़ानी – नश्वर , मदावा – इलाज 

पारा पारा है वजूद और अना बार हुई - एक बहुत पुरानी ग़ज़ल

पारा पारा है वजूद और अना बार हुई हर तमन्ना मेरी रुसवा सर-ए-बाज़ार हुई आहू-ए-आरज़ू आवारा भटकती थी कभी अब तड़पती है किसी तीर का शिकार हुई बेख़ुदी नूर के सहरा में लिए जाती थी हर तरफ़ ग़म ही मिला आँख जो बेदार हुई जंग तक़दीर से थी और इधर मैं तन्हा टूट कर बिखरा वजूद ऐसी मेरी हार हुई संगरेज़ों की इबादत से भरम भी खोया और मैं अपनी ही नज़रों में गुनहगार हुई अना – अहं , बार – बोझ , आहू – हिरण , बेदार – जागना , संगरेज़ों – पत्थर के टुकड़ों 

तुझ से मिलना, तुझ को पाना दिल के लिए आज़ार हुआ

तुझ से मिलना , तुझ को पाना दिल के लिए आज़ार हुआ आईने से आँख मिलाना मेरे लिए दुश्वार हुआ दिल की बात समझ जाते हैं मेरा चेहरा देख के लोग गोया दिल के हर जज़्बे का ये चेहरा अख़बार हुआ ये दिल और निगाहें दोनों दुश्मन हैं इक दूजे के दिल ने बात छुपानी चाहिए , आँखों से इक़रार हुआ मेरे साक़ी की आँखों की एक शरारत , लाख सवाल मय बरसाई आँखों ने और रुसवा हर मयख़्वार हुआ लम्हा लम्हा सदियाँ गुज़रीं , सदियों सदियों इक आलम तेरे हिज्र का इक इक लम्हा कितना कमरफ़्तार हुआ तेरे दिल से मेरे दिल तक एक चराग़ाँ राह बनी राह के बीचों बीच में लेकिन इक लम्हा दीवार हुआ यादों की पुरवाई चली तो रूह के दर्द उभर आए दिल के छाले जब जब फूटे सारा तन बीमार हुआ कहीं शहर यादों के आए , मुस्तक़बिल के दश्त कहीं हर लहज़ा , हर क़दम सफ़र से दिल मेरा बेज़ार हुआ चेहरे पे सौ चेहरे लगाए घुटते रहे और हँसते रहे अब किस को बतलाएँ हम ये हम पे सितम सौ बार हुआ कुछ तो हमें “ मुमताज़ ” थी आदत तनहाई में जीने की कुछ था करम अहबाब का जो दिल दुनिया से बेज़ार हुआ मुस्तक़बिल – भविष्य , अहबाब – प्यारे

अँधेरों को शुआएँ नूर की पहनाई जाती हैं

अँधेरों को शुआएँ नूर की पहनाई जाती हैं अजब अंदाज़ से सब उलझनें सुलझाई जाती हैं मचलना , रूठना , नाराज़ हो जाना , सज़ा देना मेरे महबूब में क्या क्या अदाएँ पाई जाती हैं कभी ख़ंजर , कभी नश्तर , कभी अबरू की जुम्बिश से ग़रज़ किस किस तरह हम पर बलाएँ ढाई जाती हैं न जाने उज़्र किस किस तरह से फ़रमाए जाते हैं कहानी कैसी कैसी देखिये बतलाई जाती हैं कभी मेहर-ओ-मोहब्बत से कभी नामेहरबाँ हो कर हर इक सूरत हमारी हसरतें उकसाई जाती हैं नज़र धुंधली हुई जाती है क्यूँ दिल पाश होता है मुक़द्दर के उफ़क़ पर क्यूँ घटाएँ छाई जाती हैं कभी रंगीन जल्वों से , कभी “ मुमताज़ ” ख़्वाबों से तमन्नाएँ हर इक अंदाज़ से बहलाई जाती हैं शुआएँ – किरणें , नूर – उजाला , अबरू – भौंह , जुम्बिश – हिलना , उज़्र – बहाना , पाश – टुकड़ा , उफ़क़ – क्षितिज , मुमताज़ – अनोखा