Posts

Showing posts from June 24, 2019

है अधूरा आदमीयत का निज़ाम

है अधूरा आदमीयत का निज़ाम हर बशर है आरज़ूओं का ग़ुलाम आज फिर देखा है उस ने प्यार से आज फिर दिल आ गया है ज़ेर-ए-दाम तोडना होगा तअस्सुब का ग़ुरूर है ज़रूरी इस नगर का इनहेदाम हाय रे एहल-ए-ख़िरद की चूँ -ओ-चीं वाह , ये दीवानगी का एहतेशाम थक गए हो क्यूँ अभी से दोस्तो बस , अभी तक तो चले हो चार गाम देखते हैं , आगही क्या दे हमें अब तलक तो आरज़ू है तशनाकाम आदमी की बेकराँ तन्हाइयाँ चार सू फैला हुआ ये अज़दहाम ज़िन्दगी से जंग अब हम क्या करें रह गई बस हाथ में ख़ाली नियाम एक भी अपना नज़र आता नहीं आ गया "मुमताज़" ये कैसा मक़ाम निज़ाम – सिस्टम , बशर – इंसान , ज़ेर-ए-दाम – जाल में , तअस्सुब – भेद-भाव , इनहेदाम – ढा देना , एहल-ए-ख़िरद – अक़्ल वाले , चूँ-ओ-चीं - नुक्ता चीनी , एहतेशाम – शान ओ शौकत , गाम – क़दम , आगही – ज्ञान , तशनाकाम – प्यासी , बेकराँ – अनंत , चार सू – चारों तरफ़ , अज़दहाम – भीड़ , नियाम – मियान