Posts

Showing posts from October 23, 2018

परों की कह्कशाओं तक रसानी देखते जाओ

परों की कह्कशाओं तक रसानी देखते जाओ जुनूँ की आँधियों पर हुक्मरानी देखते जाओ बिखरती है जो माज़ी की निशानी , देखते जाओ कभी अजदाद की कुटिया पुरानी देखते जाओ बरहना शाख़ पर हसरत की इक कोंपल उभरती है ख़िज़ाँ पर कैसे आती है जवानी , देखते जाओ मकीं है मुफ़लिसी अब उस हवेली की फ़सीलों में तो अब गिरती हैं क़दरें खानदानी , देखते जाओ अभी तक तो किताब - ए - ज़ीस्त के औराक़ सादा हैं लिखेगा वक़्त इन पर क्या कहानी , देखते जाओ निज़ाम - ए - तख़्त - ए - शाही पारा पारा है , मगर फिर भी अमीर - ए - शहर की ये लन्तरानी देखते जाओ मेरी गुफ़्तार की बेबाकी से तुम को शिकायत थी " कफ़न सरकाओ , मेरी बेज़ुबानी देखते जाओ " क़लम में बहते दरियाओं ने डेरा डाल रक्खा है जो है " मुमताज़ " शेरों में रवानी , देखते जाओ پروں   کی   کہکشاؤں   تک   رسانی   دیکھتے   جاؤ جنوں   کی   آندھیوں   پر   حکمرانی   دیکھتے   جاؤ بکھرتی   ہے   جو   ماضی   کی   ن