Posts

Showing posts from October 16, 2018

वफ़ा से, प्यार से, उम्मीद से भरा काग़ज़

वफ़ा से , प्यार से , उम्मीद से भरा काग़ज़ मिला है आज किताबों में वो दबा काग़ज़ किताब खोली तो क़दमों में आ गिरा काग़ज़ किस एहतेमाम से तू ने मुझे दिया काग़ज़ था भीगा अशकों से शायद कि जल बुझा काग़ज़ किसी के काम न आएगा अधजला काग़ज़ तो आज ख़त्म हुआ ख़त के साथ माज़ी भी हज़ार दर्द लिए ख़ाक हो गया काग़ज़ बिखेर डाले हैं अ ’ अज़ा तो रेल ने लेकिन अभी भी हाथ में है इक मुड़ा तुड़ा काग़ज़ गधा गधा ही रहेगा , करो हज़ार जतन न देगा इल्म इसे पीठ पर लदा काग़ज़ अभी भी रक्खा है “मुमताज़” डायरी में मेरी कहीं वो अश्कों से लिक्खा , कहीं मिटा काग़ज़