है गराँ एक इक सवाल हमें


है गराँ एक इक सवाल हमें
सिर्फ वादों प अब न टाल हमें

फ़ैसला कुछ तो ज़िंदगानी का
इस कशाकश से अब निकाल हमें

मार डालें न ग़म ज़माने के
ऐ ग़म-ए-आशिक़ी संभाल हमें

इस लिए गुम हैं हम भी माज़ी में
रास आया कभी न हाल हमें

यूँ बिखरते रहे हैं हम पैहम
हर तबाही का है मलाल हमें

सीख पाए न इक तसन्नोअ हम
यूँ तो आते हैं सब कमाल हमें

हम हैं गोया कि रास्ता कोई
वक़्त करता है पायमाल हमें

तसन्नोअ बनावट

Comments

Popular posts from this blog

ग़ज़ल - इस दर्द की शिद्दत से गुज़र क्यूँ नहीं जाते

ज़ालिम के दिल को भी शाद नहीं करते