मुझ में क्या तेरे तसव्वर के सिवा रह जाएगा


मुझ में क्या तेरे तसव्वर के सिवा रह जाएगा
सर्द सा इक रंग फैला जा ब जा रह जाएगा

कर तो लूँ तर्क-ए-मोहब्बत लेकिन उस के बाद भी
कुछ अधूरी ख़्वाहिशों का सिलसिला रह जाएगा

कारवाँ तो खो भी जाएगा ग़ुबार-ए-राह में
दूर तक फैला हुआ इक रास्ता रह जाएगा

टूट जाएँगी उम्मीदें, पस्त होंगे हौसले
एक तन्हा आदमी बे दस्त-ओ-पा रह जाएगा

मैं अगर अपनी ख़मोशी को अता कर दूँ ज़ुबाँ
हैरतों के दायरों में तू घिरा रह जाएगा

रुत भी बदलेगी, बहारें आ भी जाएँगी मगर
इस ख़िज़ाँ का राज़ चेहरे पर लिखा रह जाएगा

हाफ़िज़े से नक़्श यूँ ही मिटते जाएँगे अगर
दूर तक आँखों में इक दश्त-ए-बला रह जाएगा

अपना सब कुछ खो के पाया है तुझे मुमताज़ ने
खो गया तू भी तो मेरे पास क्या रह जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

ग़ज़ल - इस दर्द की शिद्दत से गुज़र क्यूँ नहीं जाते

ज़ालिम के दिल को भी शाद नहीं करते