जफ़ा परस्त है, ख़ुद सर है, क्या किया जाए


जफ़ा परस्त1 है, ख़ुद सर2 है, क्या किया जाए
वो मेरी ज़ात3 का महवर4 है, क्या किया जाए

बचा के रक्खें कहाँ ज़िंदगी का सरमाया5
सितम के हाथ में ख़ंजर हैं क्या किया जाए

चराग़-ए-ज़ीस्त6 की लौ माँद पड़ती जाती है
बदन भी अब मेरा लाग़र7 है क्या किया जाए

हमें तो पार उतरना है आज ही लेकिन
ग़ज़ब8 में आज समंदर है क्या किया जाए

हज़ार उस को जिताने का शौक़ है उस को
शिकस्त9 का वही ख़ूगर10 है क्या किया जाए

फ़रार11 ढूँढते आए हैं जिस से हम अब तक
वो इम्तेहान तो सर पर है क्या किया जाए

हटी है कहकशाँ12 “मुमताज़” अपने महवर से
ग़ज़ब में दावर-ए-महशर13 है क्या किया जाए
1- बेवफ़ाई की पूजा करने वाला, 2- ज़िद्दी, 3- व्यक्तित्व, 4- धुरी, 5- पूँजी, 6- ज़िंदगी का दिया, 7- कमज़ोर, 8- ग़ुस्सा, 9- मात, 10- आदी, 11- भागना, 12- आकाश गंगा, 13- महशर उठाने वाला (अल्लाह)

Comments

Popular posts from this blog

ज़ालिम के दिल को भी शाद नहीं करते