Posts

तमन्ना फड़फड़ा कर बुझ गई आहिस्ता आहिस्ता

तमन्ना फड़फड़ा कर बुझ गई आहिस्ता आहिस्ता जवाँ होने लगी   तश्नालबी 1   आहिस्ता   आहिस्ता न जाने दिल ने क्या देखा तेरी आँखों की जुम्बिश 2 में जली यकलख़्त 3 हसरत 4 और बुझी आहिस्ता आहिस्ता नक़ाब उलटी शफ़क़ 5 ने , शाम के रुख़ 6 पर सजा ग़ाज़ा 7 उफ़क़ 8 के हाथ पर मेहंदी रची आहिस्ता आहिस्ता बसेरा छोड़ कर जाना कहाँ आसान था इतना हुआ उम्मीद से ये दिल तही 9 आहिस्ता आहिस्ता शराब-ए-ज़िन्दगी में अब कहाँ पहले सी वो मस्ती तो लो रुख़्सत 10 हुई ये बेख़ुदी 11 आहिस्ता आहिस्ता हुआ है रफ़्ता रफ़्ता 13 इन्केशाफ़-ए-राज़-ए-हस्त-ओ-बूद 14 उठी दिल से सदा-ए-अनहदी 15   आहिस्ता   आहिस्ता हक़ीक़त है , ख़िज़ां 16 के बाद आती हैं बहारें 17 भी ज़मीन-ए-दिल हरी होने लगी आहिस्ता आहिस्ता रह-ए-तक़दीर 18 पर हम वक़्त के हमराह 19 चलते हैं गुज़रती जा रही है ज़िन्दगी आहिस्ता आहिस्ता हमीं "मुमताज़" गुज़रे बारहा 20 इस आज़माइश से कभी यकलख़्त दिल टूटा , कभी आहिस्ता आहिस्ता 1- प्यास , 2- हिलना , 3- अचानक , 4- इच्छा , 5- सुबह को आसमान पर फैलने वाली लाली , 6- चेहरा , 7- ब्लशर , 8-

नीम गुलाबी

एक गुनह बस छोटा सा , इक लग़्ज़िश 1 नीम 2 गुलाबी दिल पर दस्तक देती है इक ख़्वाहिश नीम गुलाबी लम्हा लम्हा पिघली जाती है हसरत आवारा दहके दो अंगारों की वो ताबिश 3 नीम गुलाबी पल भर में पैवस्त 4 हुई है दिल के निहाँ 5 ख़ानों 6 में बोझल बोझल पलकों की इक जुम्बिश 7 नीम गुलाबी लूट लिया बहका कर मेरी राहत का सरमाया 8 दिल ने नज़रों से मिल कर की साज़िश नीम गुलाबी सुलगा जाए जिस्म का संदल 9 , महके फ़ज़ा बातिन 10 की जलती है अब रूह 11 तलक इक आतिश 12 नीम गुलाबी भीग गया जज़्बात का जंगल , फूट पड़ी हरियाली बरसों बाद गिरी दिल पर ये बारिश नीम गुलाबी रोग है या आसेब 13 है ये , कोई तो बताए मुझ को रह रह के होती है क्यूँ इक लर्ज़िश 14   नीम गुलाबी हम भी दौलतमंद हुए , दिल ने भी ख़ज़ाना पाया वो दे कर "मुमताज़" गया इक बख़्शिश 15 नीम गुलाबी    1- लड़खड़ाहट , 2- आधी , 3-गर्मी भरी चमक , 4- घुस जाना , 5- छुपे हुए , 6- हिस्सों , 7- हिलना , 8- पूँजी , 9- चन्दन , 10- अन्तर्मन , 11- आत्मा , 12- आग , 13- भूत-प्रेत , 14- कंपन , 15- इनआम ek gunah bas chhot

बारिश

झमकता   झूमता   बरसा   है   पानी गरज   कर   हो   गए   आमादा   बादल   जंग   करने   को उतरती   आती   हैं   चांदी   की   लड़ियाँ   आसमानों   से इन्हीं   की   लय   पे   बिजली   रक्स   करती   है चमकती   है मचलती   है मचल   कर   जगमगाती   है मैं   खिड़की   पर   खड़ी   हूँ फुहारें   नर्म   नाज़ुक   सी मेरे   गालों   पे   बोसा   दे   रही   हैं और   दिल   मदहोश   होता   जा   रहा   है हवाएं   छेड़ती   हैं   ज़ुल्फ़   ए   बरहम   को ये   बारिश   कितनी   मुद्दत   बाद   आई   है ये   बारिश   आज   बरसों   बाद   आई   है jhamakta jhoomta barsa hai paani garaj kar ho gae aamaada baadal jang karne ko utarti aati haiN chaandi ki ladiyaN aasmaanoN se inhiN ki lay pe bijli raqs karti hai chamakti hai, machalti hai machal kar jagmagaati hai maiN khidki par khadi hooN phuhaareN narm nazuk si mere gaaloN pe bosa de rahi haiN aur dil madhosh hota jaa raha hai hawaaeN chhedti haiN zulf e barham ko ye baarish kitni muddat baad aai hai ye baarish aaj barsoN ba

जो शाम आती है जब उम्मीद का ख़ुर्शीद ढलता है

जो शाम आती है जब उम्मीद का ख़ुर्शीद 1 ढलता है महाज़-ए-तीरगी 2 पर इक दिया ख़ामोश जलता है अलम 3 को जज़्ब 4 कर लेते हैं तीरा शब 5 के सन्नाटे अकेलेपन में हर इक दर्द आँखों से पिघलता है बिलखते लाल की मजबूर माँ को कौन समझाए तही 6 बर्तन पकाने से कहीं बच्चा बहलता है ? अज़ीयत 7 बेहिसी 8 की रूह 9 का ख़ूँ 10 करती जाती है अँधेरा ज़ेहन 11 का उल्फ़त के सूरज को निगलता है लहू से लाल हो जाती है मिट्टी गुलसितानों की शजर 12 से तोड़ कर ये कौन कलियों को मसलता है कभी ये बेहिसी भी एक नेमत लगने लगती है हमें "मुमताज़" अब अपना हर इक एहसास खलता है 1- सूरज , 2- अँधेरे से जंग का मैदान , 3- दर्द , 4- सोख लेना , 5- अँधेरी रात , 6- ख़ाली , 7- तकलीफ़ , 8- भावना शून्यता , 9- आत्मा , 10- हत्या , 11- दिमाग़ , 12- वृक्ष جو شام آتی ہے جب امید کا خورشید ڈھلتا ہے مہاذِ تیرگی پر اک دیا خاموش جلتا ہے الم کو جزب کر لیتے ہیں تیرہ شب کے سناٹے اکیلے پن میں ہر اک درد آنکھوں سے پگھلتا ہے بلکھتے لال کی مجبور ماں کو کون سمجھائے تہی برتن پکانے سے کہیں بچہ بہلتا ہے؟ عذئی

जफ़ा परस्त है, ख़ुद सर है, क्या किया जाए

जफ़ा परस्त 1 है , ख़ुद सर 2 है , क्या किया जाए वो मेरी ज़ात 3 का महवर 4 है , क्या किया जाए बचा के रक्खें कहाँ ज़िंदगी का सरमाया 5 सितम के हाथ में ख़ंजर हैं क्या किया जाए चराग़-ए-ज़ीस्त 6 की लौ माँद पड़ती जाती है बदन भी अब मेरा लाग़र 7 है क्या किया जाए हमें तो पार उतरना है आज ही लेकिन ग़ज़ब 8 में आज समंदर है क्या किया जाए हज़ार उस को जिताने का शौक़ है उस को शिकस्त 9 का वही ख़ूगर 10 है क्या किया जाए फ़रार 11 ढूँढते आए हैं जिस से हम अब तक वो इम्तेहान तो सर पर है क्या किया जाए हटी है कहकशाँ 12 “मुमताज़” अपने महवर से ग़ज़ब में दावर-ए-महशर 13 है क्या किया जाए 1- बेवफ़ाई की पूजा करने वाला , 2- ज़िद्दी , 3- व्यक्तित्व , 4- धुरी , 5- पूँजी , 6- ज़िंदगी का दिया , 7- कमज़ोर , 8- ग़ुस्सा , 9 - मात , 10- आदी , 11- भागना , 12- आकाश गंगा , 13- महशर उठाने वाला (अल्लाह)

अपना चर्चा आम बहुत है

अपना चर्चा आम बहुत है अब दिल को आराम बहुत है रेशम वेश्म क्या करना है हम को इक एहराम 1 बहुत है तेरी   यादें , तेरा   तसव्वर करने को ये काम बहुत है चाहत वाहत , धड़कन वड़कन इस दिल में हंगाम बहुत है देखो तो इक दर्द मिला है सोचो तो ये दाम बहुत है क़िस्सा - ए - दिल दिलचस्प है , माना पर इस में इबहाम 2 बहुत है बस कुछ पल हमराह 3 चला वो समझो तो इक गाम 4 बहुत है हम यूँ भी "मुमताज़" 5 हैं , हम पर लोगों का इकराम 6 बहुत है 1- हज के दौरान पाहणी जाने वाली चादर , 2- अस्पष्टता , 3- साथ , 4- क़दम , 5- प्रतिष्ठित , 6- इज़्ज़त apna charcha aam bahot hai ab dil ko aaraam bahot hai resham wesham kya karna hai ham ko ik ehraam bahot hai teri yaadeN, tera tasawwar karne ko ye kaam bahot hai chaahat waahat, dhadkan wadkan is dil meN hangaam bahot hai dekho to ik dard mila hai socho to ye daam bahot hai qissa e dil dilchasp hai, maana par is meN ibhaam bahot hai bas kuchh pal hamraah raha wo samjho to ik g

फ़र्ज़ है, पास-ए-मोहब्बत है, वफ़ा है, शायद

फ़र्ज़ है , पास-ए-मोहब्बत है , वफ़ा है , शायद इस अज़ीयत 1 में तो कुछ और मज़ा है शायद दिल तो कहता है कि मेरी ही ख़ता है , शायद ज़हन कहता है कि ये खेल बड़ा है शायद पा 2 -ए-क़िस्मत पे जो ग़श 3 खा के गिरा है कोई ज़िन्दगी भर के सफ़र से वो थका है शायद जहाँ क़दमों के निशाँ हैं , वहाँ भीगी है ज़मीं दश्त-ए-सेहरा 4 में कोई आबला 5 पा है शायद धज्जियाँ जिस की फ़ज़ाओं में उडी जाती हैं झूट के तन पे ये रिश्तों की क़बा 6 है शायद ज़र्ब 7 देता है , मिटाता है , सितम ढाता है मेरे क़ातिल को मेरा राज़ पता है शायद खाए जाती है मेरी रूह 8 की सैराबी 9 को ये शब-ए-तार 10 तो मूसा का असा 11 है शायद रोज़ देता है सबक़ मुझ को नए हस्ती के मुझ में जो बोल रहा है , वो ख़ुदा है शायद शोर बातिन 12 में शब-ओ-रोज़ 13 उठा करता है ये मेरे दिल के धड़कने की सदा है शायद रू-ए-मग़रूर 14 पे लिक्खा है मेरी मात का राज़ उस ने "मुमताज़" मुझे जीत लिया है शायद 1- तकलीफ़ , 2- पाँव , 3- बेहोशी , 4- रेगिस्तान का जंगल , 5- छाला , 6- लिबास , 7- चोट , 8- आत्मा ,