Posts

कहाँ तक न जाने मैं आ गई गुम रात दिन के शुमार में

कहाँ  तक न जाने मैं आ गई गुम रात दिन के शुमार में कहीं क़ाफ़िला भी वो खो गया इन्हीं गर्दिशों के ग़ुबार में न कोई रफ़ीक़ न आशना , न अदू न कोई रक़ीब है मैं हूँ कब से तन्हा खड़ी हुई इस अना के तंग हिसार में है अजीब फ़ितरत-ए-बेकराँ कि सुकूँ का कोई नहीं निशाँ कभी शादमाँ हूँ गिरफ़्त में कभी मुंतशिर हूँ फ़रार में वो शब-ए-सियाह गुज़र गई मेरी ज़िन्दगी तो ठहर गई है अजीब सी कोई बेकली कोई कश्मकश है क़रार में जले पर भी वक़्त की धूप में गिरे हम ज़मीं प हज़ारहा वही हौसले हैं उड़ान में , वही लग़्ज़िशें हैं शआर में जुदा हो गया है वरक़ वरक़ मेरी ज़िन्दगी की किताब का जो ख़ज़ाना दिल में था , खो गया अना परवरी के ख़ुमार में न वो हिस रही न नज़ाकतें न रहीं क़रार की हाजतें न वो दिल में बाक़ी कसक रही न वो दर्द रूह-ए-फ़िगार में हर सिम्त खिल गए गुल ही गुल हद्द-ए-निगाह तलक मगर हैं चमन चमन प उदासियाँ हैं ख़िज़ाँ के रंग बहार में मैं थी गुम सफ़र के जुनून में कि न देखे ख़ार भी राह के दिल-ए- “ नाज़ाँ ” होता रहा लहू किसी आरज़ू के फ़िशार में

तजज़िया

ऐ मुसलमानो , ज़रा अपना करो कुछ तजज़िया कब तलक हालात का अपने पढ़ोगे मर्सिया कब तलक सोते रहोगे ख़्वाब-ए-ग़फ़लत में जनाब सर प आ पहुँचा है फिर इक बार वक़्त-ए-इंक़िलाब पाई इतने साल में हम ने फ़क़त इक बेकली ना ख़ुदा ही पाया हम ने ना हमें दुनिया मिली क्या हमारी हैसियत , शतरंज की इक गोट हैं हम सियासी लीडरों के वास्ते बस वोट हैं बेनवा , बेआसरा , हैवान , सब समझा हमें हुक्मरानों ने भला इंसान कब समझा हमें ये तो सोचो आज तक ग़ैरों ने हम को क्या दिया रहबरी के नाम पर हम को सदा धोका दिया असबियत , फ़िरक़ापरस्ती , फ़िरक़ावाराना फ़साद चार झूटे लफ़्ज़ , कुछ हमदर्दियाँ नाम-ओ-निहाद लूटती आई है हम को इन की ये सेक्यूलरिज़्म दर हक़ीक़त हैं सभी माइल ब फंडामेन्टालिज़्म मरहले अग़यार के हम को कहाँ पहुँचा गए थे कहाँ और आज हम देखो कहाँ तक आ गए खो गया है दीन अपना , नातवाँ है बंदगी दाने दाने को तरसती है हमारी ज़िन्दगी आज तक कुछ भी न सोचा क़ौम-ए-मुस्लिम के लिए जब चुनाव आया खिलौने हम को कुछ पकड़ा दिये अनगिनत वादे सुनहरे , अनगिनत चमकीले ख़्वाब पर हक़ीक़त की ज़मीं पर हम ने बस पाया सराब

न सेहरा में भटके, न सागर खंगाले

न सेहरा में भटके , न सागर खंगाले कहाँ तक कोई आरज़ू को संभाले बड़ी देर से मुंतज़िर हैं उम्मीदें मुक़द्दर तमन्ना को वादों पे टाले अभी मसलेहत की सदा रायगाँ है अभी तो ख़िरद है जुनूँ के हवाले जुनूँ से कहो , तोल ले अपनी हस्ती इरादे से कह दो कि पर आज़मा ले   तख़य्युल पे है तीरा बख़्ती का पहरा   ज़ुबाँ पर लगे हैं ख़मोशी के ताले अब इस के लिए उस को तकलीफ़ क्या दें चलो ख़ुद ही हम फोड़ लें दिल के छाले निसार इस जुनूँ के कि दीवानगी में मुक़द्दर के हम ने कई बल निकाले तुम्हें नुक्ताचीनो दिखाएंगे हम भी ज़फ़र याब होंगे सई करने वाले फिराए ख़िरद को न जाने कहाँ तक तसव्वर के “ मुमताज़ ” हैं ढब निराले  

नूर ये किस का रोज़ चुरा कर लाए ये मेहर-ए-ताबाँ

नूर ये किस का रोज़ चुरा कर लाए ये मेहर-ए-ताबाँ रोज़ समंदर की मौजों पर कौन बिखेरे अफ़शाँ टूट गए सब प्यार के टाँके ज़ख़्म हुआ है उरियाँ तेज़ हुई लय दर्द की यारो हार गया हर दरमाँ इश्क़ की बाज़ी , जान का सौदा , दाग़ , सितम , रुसवाई चार क़दम दुश्वार है चलना , राह नहीं ये आसाँ जितनी बढ़ी सैलाब की शिद्दत उतना जुनूँ भी मचला नाव शिकस्ता पार हुई , हैरान खड़ा है तूफ़ाँ ख़ास हुई इख़लास की ज़ौ फिरती है वफ़ा आवारा इश्क़ भी है इफ़रात में हासिल , और हैं दिल भी अर्ज़ाँ जीत गया तू हार के भी हर दाँव शिकस्त-ए-दिल का हार गए हम जीत के भी पिनदार की बाज़ी जानाँ आज हुआ “ मुमताज़ ” मुकम्मल इश्क़ का वो अफ़साना टूट गई ज़ंजीर वफ़ा की तंग हुई जब जौलाँ

दिसंबर के सर्द लम्हे

दिसंबर के हसीं लम्हे लरज़ते शबनमी लम्हे वो अक्सर याद आते हैं वो मंज़र याद आते हैं सहर के वक़्त का स्कूल और सर्दी का वो मौसम वो पानी बर्फ़ सा जिसकी छुअन से जिस्म जाता जम उँगलियाँ सुन्न हों तो पेंसिल पकड़ी नहीं जाए बजें जब दाँत तो फिर लुत्फ़ दे अदरक की वो चाए लड़कपन की वो रुख़सत थी जवानी की वो आमद थी हर इक मंज़र सुहाना था हर इक शय ख़ूबसूरत थी दिसंबर दिन के हर लम्हे मचल कर खिलखिलाता था बदन सूरज की किरनों से हरारत जब चुराता था वो किरनें नर्म थीं कितनी हरारत कितनी नाज़ुक थी हवा की सर्द बाहें छेड़ती थीं उन को छू छू कर तो वो सहमी सी किरनें अपनी गर्मी खेंच लेती थीं सिमट जाती थी नाज़ुक सी शरारत अपने पैकर में दिसंबर का हज़ीं , कमज़ोर सूरज झेंप जाता था तो फिर वह शाम के आँचल में अपना मुँह छुपा लेता सियाही और भी बेबाक हो कर फैलने लगती वो सर्दी रात की पोशाक हो कर फैलने लगती फ़िज़ा कोहरे की चादर ओढ़ कर रूपोश हो जाती हर इक हलचल सहर तक के लिए ख़ामोश हो जाती पहन लेती ख़मोशी घुँघरू जब झींगुर की तानों के तो सुर कुछ तेज़ हो जाते थे स

मसर्रतों की ज़मीं पर ये कैसी शबनम है

मसर्रतों की ज़मीं पर ये कैसी शबनम है ग़ुबार कैसा है सीने में , मुझ को क्या ग़म है क़दम क़दम प बिछे हैं हज़ारों ख़ार यहाँ अभी संभल के चलो , रौशनी ज़रा कम है ज़रा जो हँसने की कोशिश की , आँख भर आई शगुफ़्ता ख़ुशियों पे महरूमियों का मौसम है थकी थकी सी तमन्ना , उदास उदास उम्मीद बुझा बुझा सा कई दिन से दिल का आलम है जलन से तपने लगी है फ़िज़ा-ए-सहरा-ए-दिल हर एक साँस मेरी ज़िन्दगी का मातम है खिली खिली सी हँसी पर जमी जमी सी ख़लिश तरब के ज़ख़्म प ख़ुशफ़हमियों का मरहम है अभी है क़ैद में ख़ुशबू हैं रंग आवारा अभी बहार परेशाँ है , ज़ीस्त बरहम है नज़र में डूबती जाती हैं रौशनी की लवें यक़ीनन आज सितारों की आँख भी नम है चमन चमन प उदासी , शजर शजर ग़मगीं हर एक शाख़ प “ मुमताज़ ” ज़र्द परचम है     मसर्रतों-खुशियों , ख़ार-काँटे , शगुफ़्ता-खिली हुई , तरब-ख़ुशी , ज़ीस्त-जीवन , बरहम-नाराज़ , शजर-पेड़ , ज़र्द-पीला , परचम-झण्डा 

चंद हुसैनी अशआर

  सब्र-ए-हुसैनी की गर्मी ने फ़ख़्र-ए-यज़ीदी तोड़ दिया सर को झुका कर वक़्त ने वो तारीख़ का पन्ना मोड दिया रो रो कर देती है गवाही कर्बल की ग़म नाक ज़मीं देख के ये दिल सोज़ नज़ारा प्यास ने भी दम तोड़ दिया खेल कर जानों प ज़िंदा कर दिया इस्लाम को सुर्ख़ रू हैं अहल-ए-ईमाँ , रू सियह है हर यज़ीद इब्न-ए-असदुल्लाह से ले कर असग़र-ए-मासूम तक ख़ानदान-ए-हैदरी का बच्चा बच्चा है शहीद आ जाए हक़ पे बात तो जीना गुनाह है पैग़ाम मिट के दे गया कुनबा हुसैन का मलऊन दो जहाँ में ग़ुरूर-ए-यज़ीद है ज़िन्दा रहेगा आख़िरी सजदा हुसैन का उम्मत-ए-इस्लाम को कर दे अता अक़्ल-ए-सलीम तोड़ दे हर जोड़ अब इस आहनी ज़ंजीर का ऐ मेरे मालिक जो देना है हमारी क़ौम को दे जिगर ज़ैनब के जैसा , हौसला शब्बीर का तारीकी-ए-गुनाह में शम्म-ए-वफ़ा हुसैन जहल-ए-यज़ीदियत है कुजा और कुजा हुसैन पंजे क़ज़ा के जब बढ़े असग़र को छीनने अब्बास ने तड़प के पुकारा कि या हुसैन हसरत से देखते हैं कलेजे को थाम कर पैकाँ गुलू-ए-असग़र-ए-कमज़ोर का हुसैन नाना तड़प रहे हैं कि कौसर है मेरे हाथ और हाय रे ये प्यास का मारा मेरा हुसैन अल्लाह म