Posts

पछता रहे हैं काम से उस को निकाल के

पछता रहे हैं काम से उस को निकाल के खाएँगे कितने दिन यूँ ही अंडे उबाल के तिरसठ बरस की सिन में तमन्ना है हूर की जुम्मन मियाँ को शौक़ हुए हैं कमाल के पतली गली से जल्द खिसक लो तो ख़ैर है   रक्खा है क़र्ज़ख़्वाहों को वादों प टाल के मुश्टंडे चार हम ने बुला रक्खे हैं कि अब जूते बना के पहनेंगे आशिक़ की खाल के ख़ाविंद खट रहा है शब-ओ-रोज़ काम में बेगम मज़े उड़ाती है शौहर के माल के फिर भी न बदनज़र से बचा हुस्न कार का लटकन कई लगाए थे घोड़े की नाल के “ मुमताज़ ” राह-ए-इश्क़ की मजबूरियाँ न पूछ परखच्चे उड़ गए हैं मियाँ बाल बाल के

एक क़तआ

मेरी ज़िद मुझ को मेरा ज़ख़्म-ए-दिल सीने नहीं देती अना की आज़माइश अश्क भी पीने नहीं देती अजब आलम है , दिल का रेज़ा रेज़ा डूबा जाता है ये उलझन और ये बेचैनी मुझे जीने नहीं देती

ऐसे मरकज़ प है ख़ूँख़्वारी अब इन्सानों की

ऐसे मरकज़ प है ख़ूँख़्वारी अब इन्सानों की अब भला क्या है ज़रूरत यहाँ शैतानों की बेड़ियाँ चीख़ उठीं यूँ कि जुनूँ जाग उठा हिल गईं आज तो दीवारें भी ज़िंदानों की उन निगाहों की शरारत का ख़ुदा हाफ़िज़ है लूट लें झुक के ज़रा आबरू मैख़ानों की हम ने घबरा के जो आबाद किया है इन को आज रौनक़ है सिवा देख लो वीरानों की ख़ून से लिक्खी गई है ये मोहब्बत की किताब कितनी दिलचस्प इबारत है इन अफ़सानों की अपनी क़िस्मत का भरम रखने को हम तो “ मुमताज़ ” लाश काँधों पे लिए फिरते हैं अरमानों की

ज़मीन-ए-दिल को कब से धो रही है

ज़मीन-ए-दिल को कब से धो रही है मोहब्बत चुपके चुपके रो रही है तमन्ना की ज़मीं पर लम्हा लम्हा नज़र शबनम की फ़सलें बो रही है ये दिल माने न माने , सच है लेकिन हमें उस की तमन्ना तो रही है हमें ख़ुद में ही भटकाए मुसलसल हमेशा जुस्तजू सी जो रही है यहाँ बस इक वही रहता है कब से नज़र ये बोझ अब तक ढो रही है हमें जो ले के आई थी यहाँ तक वो तन्हा राह भी अब खो रही है न जाने कब यक़ीं आएगा उस को अभी तक आज़माइश हो रही है गिला “ मुमताज़ ” दुनिया से करें क्या कि क़िस्मत ही हमारी सो रही है

करो कुछ तो हँसने हँसाने की बातें

करो कुछ तो हँसने हँसाने की बातें बहुत हो गईं दिल दुखाने की बातें वो करते रहे ज़ुल्म ढाने की बातें वो तीर-ए-नज़र , वो निशाने की बातें ज़माना तो जीने भी देगा न हम को कहाँ तक सुनोगे ज़माने की बातें हटाओ भी , क्या ले के बैठे हो जानम ये खोने के शिकवे , ये पाने की बातें ये ताने , ये तिश्ने , ये शिकवे , ये नाले ये करते हो क्यूँ दिल जलाने की बातें यहाँ कौन देता है जाँ किस की ख़ातिर किताबी हैं ये जाँ लुटाने की बातें चलो छोड़ो “ मुमताज़ ” अब मान जाओ भुला दो ये सारी भुलाने की बातें

अगर नालाँ हो हम से, जा रहो ग़ैरों के साए में

अगर नालाँ हो हम से , जा रहो ग़ैरों के साए में भला रक्खा ही क्या है रोज़ की इस हाय हाए में नहीं बदला अगर तो रंग इस दिल का नहीं बदला मुसाफ़िर आते जाते ही रहे दिल की सराए में बिल आख़िर बेहिसी ने डाल दीं जज़्बों पे ज़ंजीरें न कोई फ़र्क़ अब बाक़ी रहा अपने पराए में हज़ारों बार दाम-ए-आरज़ू से खेंच कर लाए प अक्सर आ ही जाता है ये दिल तेरे सिखाए में मयस्सर है हमें हर बेशक़ीमत शय मगर यारो कहाँ वो लुत्फ़ जो था गाँव की अदरक की चाए में जहाँ से छुप छुपा कर आ बसे हैं हम यहाँ जानाँ दो आलम की पनाहें हैं तेरी पलकों के साए में निबाहें किस तरह “ मुमताज़ ” हम इस शहर-ए-हसरत में हज़ारों ख़्वाहिशें बस्ती हैं उल्फ़त के बसाए में

दश्त-ओ-सहरा-ओ-समन्दर सभी घर ले आए

दश्त-ओ-सहरा-ओ-समन्दर सभी घर ले आए अब के हम बाँध के क़दमों में सफ़र ले आए कब तही दस्त हम आए हैं तेरी महफ़िल से ज़ख़्म ले आए , कभी ख़ून-ए-जिगर ले आए हो रही थी अभी परवाज़ बलन्दी की तरफ़ लोग ख़ातिर के लिए तीर-ओ-तबर ले आए कोई दावा , न इरादा , न तमन्ना , न हुनर हम में वो बात कहाँ है कि असर ले आए है यहाँ कितनी तजल्ली कि नज़र क़ासिर है मेरे जज़्बात मुझे आज किधर ले आए देखने भी न दिया जिसने नज़र भर के उसे हम कि हमराह वही दीदा-ए-तर ले आए टूट कर बिखरे पर-ओ-बाल हवाओं में मगर  हम ने परवाज़ जो की , शम्स-ओ-क़मर ले आए डर के तुग़ियानी से ठहरे हैं जो , कह दो उन से हम समन्दर में जो उतरे तो गोहर ले आए अपनी राहों में सियाही का बसेरा था  मगर हम अँधेरों से भी “ मुमताज़ ” सहर ले आए