Posts

अगर उससे मुलाक़ातों का यूँ ही सिलसिला होता

अगर उससे मुलाक़ातों का यूँ ही सिलसिला होता तो रफ़्ता रफ़्ता मेरे कर्ब से वो आशना होता हमारी दुश्मनी का तज़किरा गर जा ब जा होता सर-ए-बाज़ार अपना इश्क़ रुसवा हो गया होता हमारी बेनियाज़ी ने बचा ली लाज उल्फ़त की तेरी बेमेहरियों का राज़ वरना खुल गया होता न एहसास-ए-अलम होता न ग़म होता बिछड़ने का अगर अपनी वफ़ा पर हर्फ़ भी कुछ आ गया होता बिछड़ते वक़्त वो हसरत से मुड़ कर देखना उसका नज़र में काश वो मंज़र ही ज़िंदा रह गया होता जुनून-ए-शौक़ ने अक्सर कुरेदा है इन्हें वरना हर इक ज़ख़्म-ए-तमन्ना अब तलक तो भर गया होता सभी मजबूरियाँ “ मुमताज़ ” दिल में रह गईं आख़िर कभी तो कुछ सुना होता , कभी तो कुछ कहा होता 

मेरी बलन्दी ने मुझको कितना पामाल किया

मेरी बलन्दी ने मुझको कितना पामाल किया मुस्तक़बिल ने माज़ी से फिर एक सवाल किया कुछ तो क़िस्मत भी वाबस्ता थी राहों के साथ मंज़िल ने भी इस निस्बत का ख़ूब ख़याल किया उम्र पड़ी थी , और मुश्किल था जीना तेरे बाद इस तज़ाद ने कैसा ये हस्ती का हाल किया चेहरे की हर एक शिकन में नक़्श तेरे हुब का हम ने उम्र का इक इक लम्हा सर्फ़-ए-विसाल किया मेरे ज़िम्मे तेरे गुलिस्ताँ की थी निगहबानी जाँ दे कर “ मुमताज़ ” ने मुस्तक़बिल को हाल किया पामाल – पददलित , मुस्तक़बिल – भविष्य , माज़ी – अतीत , वाबस्ता – संबन्धित , निस्बत – संबंध , तज़ाद – विरोधाभास , हुब – प्यार , सर्फ़-ए-विसाल किया – मिलन में गुज़ारा , हाल – वर्तमान 

ये तूफ़ान-ए-हवादिस, बारिशें ये संगपारों की

ये तूफ़ान-ए-हवादिस , बारिशें ये संगपारों की भटकती रह गईं वादी में चीख़ें संगसारों की हवा में तैरते ये धूल के बादल भी शाहिद हैं यहीं से हो के गुज़री थी वो टुकड़ी शहसवारों की दुआएँ माँगता रहता है ये तपता हुआ सहरा नज़र इस सिम्त भी तो हो कभी इन अब्रपारों की सुना है बिक रही है आजकल उल्फ़त दुकानों में चलो देखें ज़रा , क़ीमत लगी क्या इफ़्तेख़ारों की ये कैसा जश्न है “ मुमताज़ ” इस लाशों की बस्ती में बहुत होती है आराइश जो इन उजड़े मज़ारों की तूफ़ान-ए-हवादिस – हादसों का तूफ़ान , संगपारों की – पत्थर के टुकड़ों की , संगसार – जिसको पत्थर से मारा जाए , शाहिद – गवाह , सहरा – रेगिस्तान , अब्रपारों की – बादल के टुकड़ों की , इफ़्तेख़ारों की – इज़्ज़तदार लोगों की , आराइश – सजावट , मज़ारों की – क़ब्रों की 

दिल में उट्ठेगा जब तलातुम तो राहतों का ग़ुरूर तोड़ेगा

दिल में उट्ठेगा जब तलातुम तो राहतों का ग़ुरूर तोड़ेगा बुझते बुझते भी ये वजूद मेरा इक धुएँ की लकीर छोड़ेगा हश्र बरपा करेगा सीने में ज़ख़्मी जज़्बात को झिंझोड़ेगा ये तग़ाफ़ुल तेरा जो हद से बढ़ा , मेरे दिल का लहू निचोड़ेगा आज ये बेतकाँ उड़ान मेरी किस बलन्दी पे मुझको ले आई क्या ख़बर थी कि ये जुनून मेरा मेरा रिश्ता ज़मीं से तोड़ेगा किसकी परवाज़ इतनी ऊँची है , किसकी हिम्मत में वो रवानी है कौन डालेगा आस्माँ पे कमंद , कौन मौजों के रुख़ को मोड़ेगा वो नहीं कोई रेत का ज़र्रा जिसको तूफ़ान ज़ेर-ओ-बम कर दे वो तो “ मुमताज़ ” बहता पानी है पत्थरों पर निशान छोड़ेगा तलातुम – लहरों के थपेड़े , हश्र – प्रलय , तग़ाफ़ुल – बेरुख़ी , बेतकाँ – अनथक , परवाज़ – उड़ान , रवानी – बहाव , कमंद – ऊपर चढ़ने की रस्सी , मौजों के – लहरों के , ज़र्रा – कण , ज़ेर-ओ-बम – उलट पलट 

मेरा वजूद कशाकश का यूँ शिकार रहा

मेरा वजूद कशाकश का यूँ शिकार रहा कि जैसे दिल में सुलगता सा इक शरार रहा रफ़ीक़ो छेड़ो न हमसे ये ऐतबार की बात हर ऐतबार का रिश्ता बे ऐतबार रहा अना ने हमको उठा तो दिया था उस दर से कहीं भी हमको न फिर उम्र भर क़रार रहा जो इक निगाह से सरशार हुई दिल की ज़मीं तमाम उम्र यहाँ मौसम-ए-बहार रहा वही थी दश्त नवर्दी , वही थी वहशत-ए-दिल तमाम उम्र हमारा यही शआर रहा नशे में डूबी हुई एक शाम पाई थी न जाने कितने दिनों तक वही ख़ुमार रहा बिछड़ के उससे भी जीना था एक मुद्दत तक हमारी जाँ पे मोहब्बत का इक उधार रहा बिछड़ के हमसे कहाँ चैन से रहा वो भी हमारी याद में वो भी तो बेक़रार रहा ख़ुदी में सिमटे तो हम इस जहाँ से कट ही गए हमारी ज़ात पे “ मुमताज़ ” इक हिसार रहा कशाकश – खींचा तानी , शरार – अंगारा , रफ़ीक़ो – साथियो , ऐतबार – भरोसा , अना – अहं , सरशार – नशे में चूर , दश्त नवर्दी – जंगल में भटकना , वहशत-ए-दिल – दिल की घबराहट , शआर – ढंग , हिसार – घेरा

हम ने सज़ा ये पाई है अपने शआर की

हम ने सज़ा ये पाई है अपने शआर की गुम हो गई धुएँ में तजल्ली निहार की तेरा ख़याल भी न जिसे पार कर सका दीवार थी बुलंद ग़म-ए-रोज़गार की ये क़ैद भी ख़लल है मेरे ही दिमाग़ का मैं ख़ुद ही हूँ गिरफ़्त में अपने हिसार की सोचों में उसकी उलझा रहे ज़हन हमेशा है एक मोअम्मा ये जलन दिल फ़िगार की आहट ये किसकी आती है उजड़े मकान से ये किसने मेरी डूबती धड़कन शुमार की दुनिया में ये ख़ुलूस की हालत है दोस्तो हो जुस्तजू में जैसे कि ताइर शिकार की “ मुमताज़ ” दिल जो धड़का तो एहसास हुआ है है आँच अभी राख में बुझते शरार की शआर – चलन , तजल्ली – रौशनी , निहार – सुबह , ग़म-ए-रोज़गार – रोज़मर्रा के दुख , ख़लल – सनक , गिरफ़्त – पकड़ , हिसार – घेरा , मोअम्मा – पहेली , फ़िगार – घायल , शुमार की – गिनी , ख़ुलूस – शुद्धता , ताइर – बाज़ , शरार – अंगारा 

तो इस तलाश का भी वो ही अंजाम हुआ जो होना था

तो इस तलाश का भी वो ही अंजाम हुआ जो होना था जो क़ैद थी रेत हथेली में , उसको तो फिसल कर खोना था देखे जो ख़्वाब अधूरे थे , जो शाम मिली वो बोझल थी सरमाया था जो इन आँखों का , वो एक ही ख़्वाब सलोना था राहें तो बहुत आसाँ थीं मगर जिस जगह क़याम किया हमने आतिश का नगर था , दर्द का घर , काँटों पे हमें अब सोना था क्या साथ हमारे बंदिश थी , कैसी थी तुम्हारी मजबूरी छोड़ो अब इस अफ़साने को वो हो के रहा जो होना था रातों की वुसअत और उसपर आसान न था ये काम भी कुछ बिखरे थे फ़लक पर जो तारे , पलकों में उन्हें पिरोना था एहसास की शिद्दत से अब तक “ मुमताज़ ” मिली न निजात हमें अब वो भी भरा है अश्कों से जो दिल का तही इक कोना था क़याम – ठहरना , आतिश – आग , वुसअत – विशालता , फ़लक – आसमान , निजात – छुटकारा , तही – खाली