Posts

ये दौर-ए-इंतेख़ाब है

मिली हैं ज़र्रीं नद्दियाँ , दो आब पर शबाब है हैं हुक्मरान सर नगूँ , ये दौर-ए-इंतेख़ाब है सियासतें ये वोट की , करामतें ये नोट की बरसता इल्तेफ़ात है , शराब है , कबाब है झुकाए सर को सब खड़े हैं सद्र-ए-आला के क़रीं ये कुर्सियों का मो ’ जिज़ा कि लब पे जी जनाब है न आना इस फ़रेब में ये जानलेवा जाल है सँभलना बुलबुलो ज़रा , शिकार पर उक़ाब है करें तो अब करें भी क्या मिले न कोई रास्ता है चारों सिम्त बेबसी अवाम में इताब है तिजोरियों में कैश है , ये रिश्वतों का ऐश है चमक रही हैं सूरतें न शर्म न हिजाब है हैं हुक्मरान बेहया तो सद्र काठ का चुग़द गिला करें तो किस से हम कि वक़्त ही ख़राब है ज़र्रीं – सुनहरी , दो आब – दो हिस्सों में बंटी हुई धारा , हुक्मरान – राज करने वाले , सर नगूँ – सर झुकाए हुए , दौर-ए-इंतेख़ाब - चुनाव का वक़्त , इल्तेफ़ात – मेहरबानी , सद्र-ए-आला – आला कमान , मो ’ जिज़ा – चमत्कार , अवाम – जनता , इताब – ग़ुस्सा , हिजाब – शर्म , सद्र – अध्यक्ष , चुग़द – उल्लू , गिला – शिकायत 

जो पहले थी, सो अब भी है

ग़रीबी और बेकारी , जो पहले थी , सो अब भी है वही जीने की लाचारी , जो पहले थी , सो अब भी है भरी नोटों से अलमारी जो पहले थी , सो अब भी है वही लीडर की बटमारी , जो पहले थी , सो अब भी है कभी सुरसुर , कभी खुरखुर , कभी फुर्री , कभी सीटी वो खर्राटों की बीमारी जो पहले थी सो अब भी है कभी भड़भड़ , कभी तड़तड़ , कभी टुइयाँ , कभी ठुस्की वो बदहज़्मी की बमबारी जो पहले थी सो अब भी है वही ऐश और वही इशरत , वही स्विस बैंक के खाते वो कुछ लोगों की मक्कारी जो पहले थी सो अब भी है है लक़दक़ पैरहन , लेकिन है दिल कालिख से भी काला वही उनकी सियहकारी , जो पहले थी , सो अब भी है वही हैं पार्टियाँ दो चार बस ले दे के चोरों की वही वोटर की लाचारी , जो पहले थी , सो अब भी है वही कुर्सी की खेंचातान , वो तादाद की बाज़ी वो मोहरों की ख़रीदारी जो पहले थी सो अब भी है तअस्सुब मिट चुका , अदना ओ आला सब बराबर हैं मगर परजा की त्योहारी जो पहले थी , सो अब भी है कभी जम्हूरियत का इक सुनहरा ख़्वाब देखा था मगर ताबीर तो भारी जो पहले थी सो अब भी है निज़ाम-ए-स्याह में चौपट

कहने को इक हुजूम है, अपना नहीं कोई

कहने को इक हुजूम है , अपना नहीं कोई इंसाँ का आज इंसाँ से रिश्ता नहीं कोई अब यादगार-ए-दौर-ए-गुज़िश्ता नहीं कोई सीने में अब तो ज़ख़्म भी सजता नहीं कोई दर्द-ए-ग़म-ए-हयात का चारा नहीं कोई तारीक रात और सितारा नहीं कोई शायद ग़म-ए-हयात से तंग आ चुका था वो यूँ मुफ़्त अपनी जान तो देता नहीं कोई बच्चों की आस , माँ की तड़प हारने लगी चूल्हे में अब वहम का शरारा नहीं कोई सब ही मक़ीम बस्ती के शायद हुए तमाम अब तो यहाँ मकान भी जलता नहीं कोई इंसानियत सिसकती है , बेहिस है आदमी अब कोई हादसा हो , दहलता नहीं कोई घर लुट चुके हैं , सू-ए-फ़लक देखते हैं सब ग़म की ये इंतेहा है कि रोता नहीं कोई ये ज़लज़ले की साअतें , तूफ़ान का ये क़हर है ख़ौफ़ का ये हाल कि सोता नहीं कोई दिल है कि है फफोला तपक जाता है अक्सर नश्तर भी दिल पे अब तो लगाता नहीं कोई ये कर्ब बेहिसी का कहीं जान न ले ले मुद्दत से दिल में दर्द भी जागा नहीं कोई दौर-ए-जदीद , मक्र-ओ-ख़ुदी-ओ-बरहनगी “ मुमताज़ ” इस मरीज़ का चारा नहीं कोई   दौर-ए-गुज़िश्ता – बीटा हुआ वक़्त , चारा – इलाज , तारीक – अँ

हस्ती बिखर गई है

दिल-ए-शिकस्ता के टूटे टुकड़ों में बँट के हस्ती बिखर गई है ख़ुद अपनी ही ज़ात के अँधेरों में मेरी हस्ती उतर गई है ये ज़ीस्त का बेकराँ समंदर , कई तलातुम निहाँ हैं अंदर लड़ी है मौजों से जो बराबर तो अब ये कश्ती बिखर गई है ज़मीन-ए-सहरा ने है संभाला ग़म-ए-हवादिस ने इसको पाला अज़ाब-ए-हस्ती में जब है ढाला तो हर तमन्ना निखर गई है ये दोस्तों की इनायतें हैं , क़रीब रह कर भी फ़ासले हैं जुदा जुदा सारे रास्ते हैं , ये उम्र-ए-रफ़्ता किधर गई है हमारी हस्ती थी क्या मिसाली थी अपनी हर बात कल निराली मगर दिल-ओ-ज़हन अब हैं ख़ाली , है ज़िन्दा तन , रूह मर गई है वो बेकराँ लम्हा-ए-मोहब्बत था जिसमें आलम , वो एक साअत अभी तलक ज़िन्दा है वो लज़्ज़त , वहीं ये हस्ती ठहर गई है हमीं जहाँ से गुज़र गए हैं कि दिल के जज़्बात मर गए हैं कि ज़ख़्म सारे ही भर गए हैं कि रूह भी अबके मर गई है अजीब आलम में अब ये दिल है कि बेहिसी अब तो मुस्तक़िल है हर आरज़ू नज़्र-ए-ख़ून-ए-दिल है कि हश्र से जैसे डर गई है जो अब हैं “ मुमताज़ ” चंद लम्हे इन्हें तो जीने की आरज़ू है कहाँ वो अंदाज़ ज़िन्दगी के , हयात की चाह

ये माना, बेरुख़ी हम से यूँ ही फ़रमाओगे साहब

ये माना , बेरुख़ी हम से यूँ ही फ़रमाओगे साहब अकेले में मगर ग़ज़लें हमारी गाओगे साहब ये किसकी खोज में चोरी छुपे नज़रें भटकती है कोई जो पूछ बैठा , क्या उसे बतलाओगे साहब ये माना , हम तुम्हारी राह में दीवार हैं , लेकिन हमें ढा दोगे तो साया कहाँ फिर पाओगे साहब हमारे दर्द का शायद तुम्हें तब होगा अंदाज़ा जो तुम भी तीर कोई अपने दिल पर खाओगे साहब अभी तो कर रहे हो तुम बहुत तनहाई की ख़्वाहिश करोगे क्या जो तनहाई में भी घबराओगे साहब ये बेपरवाई , ये बेमेहरियाँ , ये बेरुख़ी पैहम तड़प जाओगे तुम भी जो हमें तड़पाओगे साहब जहाँ है ख़ुदग़रज़ ये क्या तुम्हारे नाज़ उठाएगा ये तेवर कजअदाई के किसे दिखलाओगे साहब सता कर हमको ख़ुश हो लो , मगर जब हम नहीं होंगे हमेशा वाहमों से ख़ुद को फिर बहलाओगे साहब चलो , हम तो बिलआख़िर कर ही लेंगे तर्क-ए-उलफ़त भी ये फिर कहते हैं हम , देखो , बहुत पछताओगे साहब तअल्लुक़ तो क़तअ कर ही चुके हो , ये भी बतला दो   ये लाश उजड़ी मोहब्बत की कहाँ दफ़नाओगे साहब बहार आएगी गुलशन में हमारे बाद भी लेकिन खिलेंगे फूल गुलशन में तो तुम कुम्हलाओगे स

गीत - ऐ ख़ुदा-ए-दो जहाँ

ऐ ख़ुदा-ए-दो जहाँ है ये कैसा इम्तेहाँ क्यूँ मुझे दे दी तमन्ना बेकराँ ये तेरी जादूगरी लूट कर ख़ुशियाँ मेरी मुँह छुपा कर खो गया है तू कहाँ क्यूँ मेरे दिल में जगाए आरज़ू के सिलसिले क्यूँ मेरी आँखों को बख़्शे ख़्वाब के ये क़ाफ़िले क्यूँ मेरे दिल के जहाँ को पारा पारा कर दिया और आँखों में मेरी फिर क्यूँ अँधेरा कर दिया लूट कर वो आरज़ू का कारवाँ खेलता है तू दिलों से तेरा ये दस्तूर है लेकिन ऐ मालिक ये दिल मेरा ग़मों से चूर है हम खिलौने हैं तेरे तो हम में दिल क्यूँ रख दिया दिल बनाया भी तो दर्द-ए-मुस्तक़िल क्यूँ रख दिया क्यूँ बनाया ये तमन्ना का जहाँ लूट लीं ख़ुशियाँ तो अब ये आरज़ू भी लूट ले ये मोहब्बत की तलब , ये जुस्तजू भी लूट ले कर दिया बर्बाद दिल को तो इसे अब तोड़ दे कुछ नहीं इसमें तो अब क़िस्मत का शीशा फोड़ दे दिल , मोहब्बत , ज़िन्दगी , सब रायगाँ पारा पारा – टुकड़ा टुकड़ा , दर्द-ए-मुस्तक़िल – हमेशा होने वाला दर्द , रायगाँ – बेकार 

हमारी काविशों की एक दिन यूँ आबरू होगी

हमारी काविशों की एक दिन यूँ आबरू होगी मोहब्बत सर झुकाएगी तमन्ना बावज़ू होगी है इतनी बेकराँ , फैली हुई है सारे आलम में जहाँ हम तुम नहीं होंगे वहाँ भी आरज़ू होगी फ़ना कर के हमें चेहरा छुपाती फिर रही है वो हम उसका हाल पूछेंगे जो हसरत रू ब रू होगी किसी सूरत हमारी सल्तनत होगी ज़माने में यहाँ जब हम नहीं होंगे , हमारी जुस्तजू होगी ये ज़हन-ए-मुंतशिर , ये ज़ख़्मी दिल और वस्ल का वादा ज़बाँ मफ़्लूज है , क्या ख़ाक उनसे गुफ़्तगू होगी ? मिले तो हम मिलेंगे अब  मोहब्बत के जनाज़े पर अना की धज्जियों से दिल की हर हसरत रफ़ू होगी तसव्वर भी , तफ़क्कुर भी , अना भी , आज़माइश भी वहाँ कोई न पहुँचेगा जहाँ “ मुमताज़ ” तू होगी काविश – खोज , बावज़ू – वज़ू की हुई , बेकराँ – अथाह , रू ब रू – आमने सामने , जुस्तजू – तलाश , ज़हन-ए-मुंतशिर – बिखरा हुआ दिमाग़ , वस्ल – मिलन , मफ़्लूज – लकवा ग्रस्त , गुफ़्तगू – बात चीत , तसव्वर – कल्पना , तफ़क्कुर – विचार शीलता , अना – अहं